First Kiss

 सन्डे को कोचिंग का बहाना बना कर हम सब एक पार्क घूमने गए हम 6 दोस्तो के बीच में सिर्फ 2 गाडियां थी, बस मौज मस्ती चल ही रही थी कि मैंने मजे मजे में पूछ लिया ' ये बताओ तुम लोगो को उस लड़की का घर पता है क्या जिसने प्रपोज किया था उस दिन हमे ' मानो इतना पूछते ही सबको एक नया टॉपिक मिल गया हो किसी की मौज लेने का, सबके सब तफ़री ले ही रहे थे कि वैभव बोला आओ छोले समोसे खिलाते है स्पेशल जगह से।

सब एक्साइटेड हुए और बस बिना किसी देरी के हम सब दुकान के लिए निकल गए ।

वो हम सबको  इंडस्ट्रियल एरिया में एक दुकान पे ले गया टपरी टाइप कि दुकान थी उसने वहा जाके बताया कि पुलिस चौकी दिख रही है उसके सामने वाला ही घर उस लड़की का है ।

वैभव उसे काफी पहले से जानता था नम्बर भी था उसके पास उसने उसे कॉल किया जो पिक ना हुआ ।

 फिर छोले समोसे ऑर्डर किए गये और साथ में स्प्राइट, दुकान भले छोटी थी पर टेस्टी थे समोसे, अब बारी आई पैसे देने कि सबने चंदा किया किसी के जेब में 20 निकले किसी के पास 30 इकट्ठा हुआ पैसा बिल दिया गया तबतक वैभव के पास बैंक कॉल आई उसी लड़की कि, कॉल पिक की जो भी बात की हो वैभव ने उससे वो बालकनी पे आई उसने देखा और फिर वो अंदर चली गई । हम सबको घर भी टाइम पे ही पहुचना था तो सब वहा से निकलने लगे तो वैभव ने बोला 5 मिनट में कॉल करने के लिए कहा है वेट कर लेते है ।

कॉल आई और उसने हम अपने घर में गेट पे बुलाया, हम तो अकेले जाने से रहे क्युकी ना पहले कभी इन सब कामों में फंसे थे और ना ही कोई एक्सपीरियंस, काफी डिस्कशन के बाद, लास्ट में ये डिसाइड हुआ कि हम अकेले नहीं जाएगे साथ में कोई और भी जाएगा, मेरा मन गौरव को साथ ले जाने का था क्युकी वो गाड़ी बहुत जबरदस्त भगाता था तो घर सही सलामत पहुच जाते कुछ दिक़्क़त हुई तो पर हमसे ज्यादा वो दर रहा था जाने में फिर विकास ने गाड़ी स्टार्ट की और बोला बैठ गाड़ी में हम चल रहे देखते है कौन बोलता है ।

गाड़ी में बैठे 20 मीटर दूर घर था उसका गए तो वो हल्का सा गेट खोलकर वेट कर रही थी पहली बार देखा था उसे स्कूल के बाहर और स्कूल में भी 2-3 बार ही इससे पहले सायद फेस टू फेस मिले होंगे उसने लाइट ब्लू कलर क टॉप पहन रखा था और नीचे ब्लैक जीन्स और स्लीपर रेड कलर की ।

बाइक से उतरा अब वो डर था कि क्या था समझ न आया पर पैर आगे बढ़ाने में पीछे जाने की कोशिश कर रहे थे गेट के पास जैसे तैसे पहुचे, जाते ही उसने बोला तुम्हें पता था कि मेरा ब्लैक फेवरेट कलर है वैसे ब्लैक शर्ट काफ़ी अच्छी लग रही हैं तुम्हारे ऊपर, मैं सोच में पड़ गया अब इससे क्या बोलूं , सारी शर्ट धुल दी आज यही बस बची थी तो पहन लिया जबतक कुछ सोचते और उससे बोलते उसने चेहरे के लेफ्ट साइड में एक किस😘 किया और अंदर चली गई ।


Comments

Popular posts from this blog

My first blog

After first blog

बचपन - 2021