Most you like on me ?

 वो मेरे लिए अंनोन थी, फिर उसका प्रपोजल आया और धीरे धीरे बात शुरू हुई मेरे लिए भी ये पहला एक्सपीरियंस था, इसे अभी प्यार नहीं बोल सकते क्युकी सही से मै उसे जानता भी नहीं था, उसने तो यही बोला था कि, उसे बहुत प्यार है हमसे, अब उसका वहीं जाने उसकी बातो मे कितनी सच्चाई थी या कितना झूठ ।

इसे नई दोस्ती की शुरुआत बोल सकते है जो डे बाई डे बढ़ती जा रही है 

अब कॉल पे भी थोड़ी थोड़ी बातें शुरू होने लगी थी और एक दिन ऐसे ही बातो ही बातो मे उसने पूछ लिया कि " ये बताओ तुम्हे मुझमें सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगता है ?"

       मैंने बात घुमाने की कोशिश कि पर उसने दुबारा से फिर वही रिपीट किया बताओ क्या पसंद है सबसे ज्यादा ?। 

       दिक्कत इस बात की थी कि हम जब बात करते थे तो एक दूसरे को काफी इज्जत देते थे जैसे तुम की जगह आप बोलना, काफी कूल माइंड से बात करना, काफी वर्डिंग भी सभ्य टाइप की यूज करते थे इसका रिप्लाइ देना काफी कोम्प्लीकेटेड था।

 थोड़ा सोचा फिर उससे बोला इसका रिप्लाई अगर कल स्कूल में फेस टू फेस दे तो कैसा रहेगा ।

उसने इंगलिश में रिप्लाई किया 

" It's a really good idea"

 मेरे मन में आया, ह अंग्रेज़ चले गए ये पता नहीं कहा से रह गई यहां ।

 

नेक्स्ट डे स्कूल गए डेली की तरह, थर्ड फ्लोर में क्लास थी लास्ट बेंच में अपना कब्जा और उसके जस्ट बगल मे विंडो और वहा से बाहर का सारा नजारा मिलता था , 

स्कूल बस आई एक एक करके सब उतर रहे थे वो भी उसी बस से आती थी उसकी नजरें सिर्फ उसी विंडो कि तरफ थी जिस जगह मेरी सीट थी मन में आया आगे देख ले पागल नहीं अभी गिर गई तो सब आशिकी उतर जाएगी 

लंच में अपनी मंडली के साथ निकले क्लास से वो भी आई बाहर एक अपनी फ्रेंड को लेके उसने आते ही पूछा कल का रिप्लाई नहीं दिया ।

मैंने हस कर बात टाल दी फिर वो जिद करने लगी बताओ ना कल से मै पूछ रही हूं 

मैंने धीरे से जवाब दिया तुम्हारे स्कूल बैग का रेड कलर मुझे सबसे पसंद है


                एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे

                      मैंने खुदको लिखने में 

                       कई साल लगाया है

Comments

J.B. said…
dheere dheere se meri jindgi me aana 😂😂😂😂

Popular posts from this blog

My first blog

After first blog

बचपन - 2021