Peaceful smile

बस ऑलमोस्ट निकलने ही वाली थी, तब मैं जल्दी जल्दी बस मे दौड़ कर चढ़ा, लेफ्ट साइड मे आगे से तीसरी विंडो सीट का मेरा रिजरवेशन था | बट वहाँ एक लड़की पहले से बैठी हुई थी लेकिन उसके बगल वाली सीट खाली थी , मैने उस लड़की को अपना टिकट दिखाते हुए बोला ये मेरी सीट हैं उसने मेरी तरफ़ देखा और फिर बगल वाली सीट मे बैठ गई जो उसकी थी, शायद वो कुछ कहना चाहती थी ऐसा उसके चेहरे से लग रहा था उसकी आंखे जहा तक यही कहना चाह रही थी मुझे विंडो साइड बैठने का मन हैं उसके कुछ ना बोलने का शायद एक ये रीज़न भी हो सकता हैं की मेरा चेहरा पसीने से भीगा हुआ था और काफ़ी सीरियस होकर उससे सीट के लिए बोला था खैर मैने सीट के ऊपर ड्रार मे अपना बैग रखा और चेहरे के तरफ़ एसी करके बैठ गया काफ़ी थका हुआ भी फील हो रहा था क्युकी पूरा दिन दोस्तो के साथ मस्ती जो की थी . थोड़ी देर मे पसीना वगैरा सूखा, मैने पॉकेट से फोन निकाला और व्हॉट्सएप मे स्टेटस वगैरा देखने लगा, कुछ टाईम मुझे नोटिस करने के बाद उसने अपने इयर फोन ऑफर किए, बोली सॉंग्स वगैरा सुनना हो तो ये लो मैने मना कर दिया नही!, ...