Story of Bitch & female Elephant

 एक कुतिया और एक हथिनी बहुत अच्छे दोस्त थें 

तो हुआ क्या कि दोनों एक साथ प्रेगनेंट हो गये  

अब 4-5 महीने मे उस फीमेल डॉग ने 6-7 पप्पी को जन्म दिया 

फिर अगले  4-5  महीने मे‌ 6-7 पप्पी  दीये ऐसा करते-करते 2 साल मे  करीब-करीब 24-25 पप्पी को जन्म दिया 


अब वो दौडी़-दौडी़ गई हथिनी के पास, बोली तुम स्योर हो कि तुम प्रेगनेंट हो! तुम्हें लगता हैं की तुम्हारे पेट मे कोई बच्चा हैं ?

मैने दो साल मे 24-25 बच्चो को जन्म दिया और तुमने एक सिंगल बेबी को भी नही!

हथिनी ने जवाब दिया, देख मैं तुझसे इस बारे मे कोई बात तो नही करना चाहती थी पर तूने अब बात शुरु कर दी हैं तो सुन ले  जो मैं अपने गर्भ मे पाल रही हूँ  वो कोई पप्पी नही हैं, इट्स अ एलीफैंट। 

जब-जब  मेरा बच्चा जमीन मे पैर पटकेगा तब-तब धरती उसे महसूस करेगी 

जब वो रोड पार करेगा ट्रैफिक रुक जाएगा 

जब वो बस्ती मे जाएगा लोग हाथ जोड़ कर प्रणाम करेंगे ।

इसलिए मुझेे कुछ समय लगेगा।



आप लोगों के जानकारी के लिए बता दू ।

कुतिया - 4-5 महीने मे बच्चो को जन्म देती हैं और एक साथ 6-8 बच्चो को जन्म देती हैं 

हथिनी - 24-25 महीने मे जन्म देती हैं और सिर्फ एक बच्चे को ही जन्म देती हैं 


सेम यार 20-30 हज़ार की नौकरी करना और 1-2 lakh कमाना या फिर इस लायक बनना कि  लोगो को नौकरी देकर खुद 20-30 दे सको दोनों काम करने मे बहुत डिफरेन्स हैं 

जब 20-30 हज़ार के नौकर बनने के लिए टाईम लगता हैं तो जाहिर सी बात हैं टाईम तो लगेगा

और अच्छा खासा टाईम लगेगा  

तो यार घबराने कि जरुरत नहीं है बस काम करते रहना हैं रिजल्ट बहुत सान्दर होगा ।


  " Life is not finding yourself,

                    Life is about creating yourself"

Comments

Anonymous said…
really, good things takes time.

Popular posts from this blog

Proposal on school days

Accident while learning to drive

Peaceful smile