Posts

Showing posts from February, 2021

Most you like on me ?

Image
 वो मेरे लिए अंनोन थी, फिर उसका प्रपोजल आया और धीरे धीरे बात शुरू हुई मेरे लिए भी ये पहला एक्सपीरियंस था, इसे अभी प्यार नहीं बोल सकते क्युकी सही से मै उसे जानता भी नहीं था, उसने तो यही बोला था कि, उसे बहुत प्यार है हमसे, अब उसका वहीं जाने उसकी बातो मे कितनी सच्चाई थी या कितना झूठ । इसे नई दोस्ती की शुरुआत बोल सकते है जो डे बाई डे बढ़ती जा रही है  अब कॉल पे भी थोड़ी थोड़ी बातें शुरू होने लगी थी और एक दिन ऐसे ही बातो ही बातो मे उसने पूछ लिया कि " ये बताओ तुम्हे मुझमें सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगता है ?"        मैंने बात घुमाने की कोशिश कि पर उसने दुबारा से फिर वही रिपीट किया बताओ क्या पसंद है सबसे ज्यादा ?।         दिक्कत इस बात की थी कि हम जब बात करते थे तो एक दूसरे को काफी इज्जत देते थे जैसे तुम की जगह आप बोलना, काफी कूल माइंड से बात करना, काफी वर्डिंग भी सभ्य टाइप की यूज करते थे इसका रिप्लाइ देना काफी कोम्प्लीकेटेड था।  थोड़ा सोचा फिर उससे बोला इसका रिप्लाई अगर कल स्कूल में फेस टू फेस दे तो कैसा रहेगा । उसने इंगलिश में रिप्लाई क...

First Kiss

Image
 सन्डे को कोचिंग का बहाना बना कर हम सब एक पार्क घूमने गए हम 6 दोस्तो के बीच में सिर्फ 2 गाडियां थी, बस मौज मस्ती चल ही रही थी कि मैंने मजे मजे में पूछ लिया ' ये बताओ तुम लोगो को उस लड़की का घर पता है क्या जिसने प्रपोज किया था उस दिन हमे ' मानो इतना पूछते ही सबको एक नया टॉपिक मिल गया हो किसी की मौज लेने का, सबके सब तफ़री ले ही रहे थे कि वैभव बोला आओ छोले समोसे खिलाते है स्पेशल जगह से। सब एक्साइटेड हुए और बस बिना किसी देरी के हम सब दुकान के लिए निकल गए । वो हम सबको  इंडस्ट्रियल एरिया में एक दुकान पे ले गया टपरी टाइप कि दुकान थी उसने वहा जाके बताया कि पुलिस चौकी दिख रही है उसके सामने वाला ही घर उस लड़की का है । वैभव उसे काफी पहले से जानता था नम्बर भी था उसके पास उसने उसे कॉल किया जो पिक ना हुआ ।  फिर छोले समोसे ऑर्डर किए गये और साथ में स्प्राइट, दुकान भले छोटी थी पर टेस्टी थे समोसे, अब बारी आई पैसे देने कि सबने चंदा किया किसी के जेब में 20 निकले किसी के पास 30 इकट्ठा हुआ पैसा बिल दिया गया तबतक वैभव के पास बैंक कॉल आई उसी लड़की कि, कॉल पिक की जो भी बात की हो वैभव ने उससे वो ब...

14 Febuary black day for India

Image
       मोहब्बत का दिन था यारो , मोहब्बत सिखा गए               लहू से अपने भारत मां को सजा गए। 14 फरवरी 2019 की शाम  3:20  पर जम्मू के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक काफिले में हुए आतंकवादी  हमने में हमारे 44 जवान शहीद हो गए  करीब 48 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे ये हमला श्रीनगर जम्मू हाईवे पर हुआ था। सीआरपीएफ के काफिले में  बटालियन के करीब 2500 जवान और 70 गाडियां थी जो पुलवामा जिले के अवंती पूरा इलाके से गुजर रही थी तभी एक कार काफिले के एक बस से टकराई और एक आईईडी ब्लास्ट हुआ  सीआरपीएफ के एक बस के चीथड़े उड़ गए कई और गाडियां भी चपेट में आ गई कुछ जवानों ने बचने कि कोशिश कि तो आतंकवादीयो ने अधाधुंध गोली चला दी और फरार हो गए ये आत्म घाती हमला था हमले में इस्तेमाल गाड़ी स्कॉर्पियो थी जिसका  नम्बर जम्मू का ही था गाड़ी चला रहा था आदिल जो 2018 में ही जैशे मोहम्मद नाम के एक आतंकवादी  संगठन में शामिल हुआ था हमले में उसकी भी जान चली गए थी । घाटी के न्यूज चैनल में आतंकी संगठन ने हमने की जिम्मेदारी ली और ...

Realty of indian media -2021

Image
 पूरे विश्व में हमारी इंडियन मीडिया 142 रैंक में स्टैंड करती है आउट ऑफ़ 180 इसका सीधा मतलब ये है कि 141 देशों को मीडिया हमारे देश से बेहतर है और अच्छा काम कर रही है  अब वो क्यों बेहतर है इसके बारे में बात करते है । दूसरे देशों में सोशल मीडिया में झूठ बोला जाता है और मेन स्ट्रीम मीडिया क्लियर करती है पर हमारे देश मे तो बिल्कुल उल्टा ही है यहां मेन स्ट्रीम मीडिया झूठ बोलती है फिर उसे सोशल मीडिया में क्लियर किया जाता है । जब भी कोई घटना होती है तो एक जर्नलिस्ट का काम होता है कि बिना अपनी राय रखे हुए सारी की सारी जानकारी लोगो तक पहुंचाए फिर ये लोगो के ऊपर है क्या मानना है और क्या नहीं पर इंडियन मीडिया सच्चाई के सिवा सबकुछ दिखा देती है वो बेगुनाह को अपराधी और अपराधी को बेगुनाह भी साबित कर देते हैं  और इंडियन एंकर्स एंकर कम एक्टर ज्यादा है जो सिर्फ एक्टिंग करना जानते है  और ऐसा नहीं है कि सारे न्यूज चैनल अगल अगल काम  करते हैं  सारे न्यूज चैनल एक सा ही करते है बस इंसब ने गुट अलग अलग पकड़ रखा है  महात्मा गांधी घर घर नहीं गए थे अपने विचार बताने जब वो जेल में भी...

Uttrakhand chamoli flood feb- 2021

Image
 उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार (7 Feb) सुबह ग्लेशियर टूटने से बारी तबाही मच गई । नंदादेवी बायोस्फियर छेत्र में आई इस आपदा से ऋषिगंगा पर बने करीब 13 मेगावाट के ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट और धौलीगंगा  पर बने 520 मेगावाट के तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो प्रोजेक्ट ध्वस्त हो गया । जून 2013 में आई केदारनाथ आपदा के जख्म अभी ठीक तरीके से भरे भी नहीं थे कि पहाड़ एक बार फिर सहम गया ।   2013 में आई आपदा में कुछ इस तरह मंजर रहा।  16 जून, 2013 केदारनाथ में आई थी आपदा  4700 से ज्यादा लोगो की गई थी जान  3200 से ज्यादा लोग हो गए थे लापता  699 लोगो के अबतक मिल चुके है कंकाल अब न्यूज चैनल बता रहे है कि 37 साल पहले से ही मिलने लगे थे तबाही के संकेत । अब सवाल ये है कि जब पहले से पता था तो फिर वहा प्रोजेक्ट पे काम क्यों चल रहा था जानते हुए लोगों को मौत के मुंह में क्यों झोका गया  खैर मैं मीडिया की बात नहीं करना चाहता क्युकी वो सच छोड़ कर सब कुछ दिखाते है और ना ही मेरी मीडिया से कोई आपसी रंजिश है जो में उनका विरोध प्रकट करू। जब भी प्रकृति के विरुद्ध अत्याचार ज्यादा होन...

बचपन - 2021

Image
 दुआ की थी मैंने बचपन में की जल्दी से बड़ा हो जाऊ, आज सोचता हूं ना जाने क्या सोचकर मैंने वो दुआ की थी । वो दिन भी क्या दिन हुआ करते थे जब हम बच्चे हुआ करते थे और हमारी सारी गलतियां हमारी नादानी समझ कर माफ कर दी जाती थी  ना पैसे का मोह ना ही घर की जिम्मेदारियां सुबह उठते ही उछल कूद शुरू और रात को सोने से पहले तक शैतानियां, ना ही गुजरे हुए कल से कोई शिकवा ना आज की कोई जिम्मेदारी और ना आने वाले कल की फिर्क वो बचपन की यादें जब हमने पहली बार अपने पापा कि उंगली पकड़ कर स्कूल जाना सीखा था रोज सुबह सिर्फ इस लिए स्कूल जाते कि एक रुपए मिलेंगे और क्लास में कार्टून वाली बॉटल और वो बड़ा वाला बॉक्स जिस लड़के के पास हो उसे अंबानी मान लेना जादू वाली पेंसिल को अपनी अमानत समझना रोज अपने बगल मे बैठे लड़के को अपना टिफिन शेयर करना, स्कूल से आते ही झट खेलने लगना वो भी एक दिन हुआ करते थे दूध से ना जाने क्या दुश्मनी थी कि उसे  पीने में नानी याद आ जाती  हमे पता होता था बाहर खेलने गए और कपड़े गंदे हुए तो घर में बहुत कायदे से  कपड़ों के साथ-साथ हमारी भी धुलाई होगी फिर भी रोज खेलने जाना और...

Proposal on school days

Image
              Hindi   सितम्बर का महीना फिज़िक्स की क्लास और मैं चोरी चोरी  अपने बैक बेंचर दोस्तो के साथ कट्टम जीरो खेल रहा था  तभी एक दोस्त जो हमारी बैक बेंचर टीम का वरिष्ट सदस्य हैं वो पानी पीने के बहाने से पूरे स्कूल का राउन्ड लगा कर वापस क्लास आया  उसने मुझसे बोला कोई तेरा वाटर कूलर के पास वेट कर रहा हैं  सबने हसी मे लेकर इग्नोर कर दिया और मैने भी  थोड़ी देर बाद दूसरा दोस्त आया उसने भी वही बात बोली  अब मॅन मे सवाल चलने लगे  कौन हो सकता हैं मुझसे क्या काम होगा मुझे ही क्यू बुला रहा  कहीं ये सब मजा तो नही ले रहे  सबके कहने पे मैने भी टीचर से बोला 'मे आई गो टू फिल अप माय वाटर बॉटल' घूरती हुई निगाहो से उन्होने गो कहा   मैने बॉटल ली जो पहले से ही भरी हुई थी और क्लास से बाहर आ गया  क्लास थर्ड फ्लोर मे थी और वाटर कूलर सेकेंड मे तो मैं स्टेअर्स से नीचे उतर कर वाटर कूलर के तरफ़ गया और हा वो सिर्फ नाम का कूलर था पानी ज्यादा तर गरम ही आता था उससे  जैसे ही वाटर कूलर के पास पहुचा देखा मुझसे एक ...

Accident while learning to drive

Image
             Hindi  लगभग 2013-14 कि बात है मैं शाम 5 बजे अपनी इंग्लिश कोचिंग से घर आ रहा था काफ़ी खुश था क्योकि शाम को एक रिसेपशन पार्टी मे जाना था  गली के पास पहुचा तो देखा मौसा जी अपनी स्पेल्नडर बाइक से चले आ रहे हैं अब तो मानो खुशी दोग्नी हो गई क्यूकी उन्होने गाड़ी  सिखाने का वादा किया था  मेरे पास आके उन्होने बाइक रोकी बहुत खुशी खुशी मैने पैर छुआ और उनसे बोला की बाइक सिखा दीजीए  वह भी अच्छे मूड मे थे उन्होने कहा ठीक हैं  मैने झट अपनी कॉपी और पेन पास खड़े एक लड़के को पकड़ाया और तुरंत बिना किसी देरी के गाड़ी की सीट पे जा बैठा ये सोचकर कि इनका मन बदले  इससे पहले गाड़ी सीख लो  फिर उन्होने बताना  शुरु  किया  बोले चाभी लगाओ मैने लगाई फिर बोले किक मारो मैने मारी और गाड़ी स्टार्ट भी हुई गाड़ी स्टार्ट होते ही लगने लगा की मैं 75% ड्राईवर हो गया हूँ  आस पास काफ़ी लड़के खड़े थे कुछ दोस्त भी थे तो एक अलग ही फीलिंग आ रही थी फिर उन्होने कहा क्लच दबा कर गेर डालो मैने वो भी किया  फिर जो हुआ वो कभी सपने मे भी ना स...