Most you like on me ?
वो मेरे लिए अंनोन थी, फिर उसका प्रपोजल आया और धीरे धीरे बात शुरू हुई मेरे लिए भी ये पहला एक्सपीरियंस था, इसे अभी प्यार नहीं बोल सकते क्युकी सही से मै उसे जानता भी नहीं था, उसने तो यही बोला था कि, उसे बहुत प्यार है हमसे, अब उसका वहीं जाने उसकी बातो मे कितनी सच्चाई थी या कितना झूठ । इसे नई दोस्ती की शुरुआत बोल सकते है जो डे बाई डे बढ़ती जा रही है अब कॉल पे भी थोड़ी थोड़ी बातें शुरू होने लगी थी और एक दिन ऐसे ही बातो ही बातो मे उसने पूछ लिया कि " ये बताओ तुम्हे मुझमें सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगता है ?" मैंने बात घुमाने की कोशिश कि पर उसने दुबारा से फिर वही रिपीट किया बताओ क्या पसंद है सबसे ज्यादा ?। दिक्कत इस बात की थी कि हम जब बात करते थे तो एक दूसरे को काफी इज्जत देते थे जैसे तुम की जगह आप बोलना, काफी कूल माइंड से बात करना, काफी वर्डिंग भी सभ्य टाइप की यूज करते थे इसका रिप्लाइ देना काफी कोम्प्लीकेटेड था। थोड़ा सोचा फिर उससे बोला इसका रिप्लाई अगर कल स्कूल में फेस टू फेस दे तो कैसा रहेगा । उसने इंगलिश में रिप्लाई क...